बिहारPosted at: अप्रैल 27, 2025 अनियंत्रित ट्रक ने घर में सो रहे एक दंपति को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, बेकाबू होकर ट्रक भी पलटी, परिजनों में कोहराम
अनिश कुमार/ न्यूज11 भारत
खगड़िया/डेस्कः- खगड़िया के चौथम थाना इलाके के सोनवर्षा घाट में बीते शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने घर में सो रहे एक दंपति को रौंद दिया.जिससे पति और पत्नी दोनों की मौके पर मौत हो गई.इस दौरान झोपड़ीनुमा घर का भी परख़्च्चा उड़ गया.घटना के दौरान ट्रक भी पलट गई.हालांकि ट्रक का चालक और उप चालक सुरक्षित है.मरने वालों की पहचान सोनवर्षा घाट निवासी 52 साल के रामोतार मुनि और उनकी पत्नी सरोजनी देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि बालू लदा ट्रक सोनवर्षा घाट के रास्ते सहरसा जा रही थी.इसी दौरान रास्ते में चालक को हल्की नींद आने लगी.जिस कारण चालक नियंत्रण खो दिया और ट्रक झोपड़ीनुमा में घर में घुसकर पलट गई.इस घटना में कई बकरी की भी मौत हो गई.इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. अपनो का रो रो कर बुरा हाल है.