झारखंडPosted at: अप्रैल 07, 2025
इटकीरी नवाडीह मोड़ के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत
पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- घाघरा थाना क्षेत्र के इटकीरी नवाडीह मोड के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से आरंगी बेल्हाटोली निवासी चरवा उरांव का घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों द्वारा सड़क पर मोटरसाइकिल गिरे हुए और व्यक्ति को मृत देखा. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद घाघरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर थाना चली आई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चरवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से बिशुनपुर लापू गांव जा रहा था. जहां नवाडीह मोड़ के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक चरवा भगत नीचे गिर गए . वही ट्रक उसके ऊपर से चढ़कर पार हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.