अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संस्कृति विहार के तत्वावधान में पाकिस्तान की भारत विरोधी नीतियों और आतंकवाद को समर्थन देने के खिलाफ जोरदार आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना गुस्सा जाहिर किया.
यह आक्रोश रैली बुंडू से प्रारंभ होकर धुर्वा मोड़ तक पहुंची, जहां पाकिस्तानी झंडे को पहले लातों, घूंसों और जूतों से रौंदा गया और फिर अग्नि के हवाले कर उसका दहन किया गया. इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने जोरदार नारे जैसे "मोदी जी इंसाफ करो, पाकिस्तान को साफ करो","नक्शे से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का","भारत माता की जय", "वंदे मातरम्" से पूरा इलाका गूंज उठा.
रैली में प्रमुख रूप से अरुण जैन, प्रमोद कुमार, तुलसीदास, बुधेश्वर गोराई, मोहित नायक, संका देवी, आचार्यगण, तथा भैया वाहिनी के सदस्य उपस्थित रहे. सभी वक्ताओं ने पाकिस्तान के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
झंडा दहन के दौरान कुछ समय के लिए धुर्वा मोड़ पर यातायात बाधित रहा, जिससे वहां से गुजर रहे आम नागरिकों को थोड़ी असुविधा हुई. इसके लिए संस्कृति विहार ने खेद प्रकट किया और स्पष्ट किया कि यह विरोध राष्ट्रहित में था और देश की अस्मिता की रक्षा के लिए ऐसे प्रतीकात्मक कार्य आवश्यक हैं.
आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों, स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा बलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि संस्कृति विहार आगे भी राष्ट्रप्रेम को जागृत करने वाले ऐसे आयोजनों का सिलसिला जारी रखेगा और देशद्रोही तत्वों को करारा जवाब देगा.