न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नरेंद्र मोदी ने आज 9 जून यानी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ. वहीं नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां की गई हैं. इस समारोह से पहले देश की राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पर मोदी के पोस्टर लगाए गए है. नरेंद्र मोदी के साथ कई सांसद-मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. झारखंड से कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय मंत्री की शपथ ली. वहीं, रांची से सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
पहले भी केन्द्रीय मंत्री रह चुकी हैं अन्नपूर्ण देवी
कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा चुनाव में सीपीआई माले के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को हराया था. रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को मात दी थी. बता दें कि अन्नपूर्णा देवी नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में भी मंत्री रह चुकी हैं. इस बार भी उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया है.
वहीं संजय सेठ ने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. सूत्रों की माने तो अन्नपूर्णा देवी को महिला और बाल विकास विभाग मिल सकता है. शपथ ग्रहण से पहले अन्नपूर्णा देवी के आवास पर झारखंड से आए कार्यकर्ताओं भीड़ लग गई थी. वहीं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री औरअधिकतर विधायक उनके आवास पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- LIVE: आज शाम PM पद की शपथ लेंगे मोदी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी मिला न्यौता