राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के बुंडू स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2024 का समापन हो गया. 19 दिसंबर को प्रारंभ हुए इस खेल महोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेशनल जैवलिन प्लेयर पुष्पा हस्सा उपस्थित हुई. विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो और प्लांट देकर सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाने की जरूरत है. देश खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और जो बच्चे पढ़ाई में पीछे हैं, उन्हें खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर सरकार की तरफ से भी प्रदान किया जा रहा है. इन अवसरों का लाभ उठाकर बच्चों को अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए.
खेल महोत्सव के अंतिम दिन टग ऑफ वॉर और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले खेले गए. चार हाउस में बंट कर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. पूरे खेल महोत्सव के दौरान रोप स्किपिंग, शतरंज, बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, रिले रेस, शॉट पुट, 100 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, बकेट बॉल, बलून ब्लास्ट, जलेबी रेस, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो समेत कई खेलों का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में गोदावरी हाउस ने नर्मदा, गंगा और ब्रह्मपुत्र हाउस को हराकर एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2024 का खिताब जीत लिया. इस प्रतियोगिता के फेयर प्ले का अवार्ड भी गोदावरी हाउस को दिया गया. साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के मेहनत को सराहा. उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया.