न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अब स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम भी बाबा नीम करौरी के भक्तों की सूची में जुड़ गया है. मंगलवार को रैना ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, ध्यान लगाया और मंदिर प्रशासन से बाबा की लीलाओं के बारे में जानकारी ली. कैंची धाम के शांतिपूर्ण माहौल में रैना बहुत प्रसन्न दिखाई दिए. मंदिर में पहुंचकर उन्हें एक अलौकिक शक्ति का अनुभव हुआ. मंदिर प्रशासन ने उन्हें बाबा की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक भेंट की. रैना के आने की जानकारी मिलते ही उनके प्रशंसक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने रैना से आटोग्राफ लिया और सेल्फी भी खिंचवाए. करीब एक घंटे रुकने के बाद रैना वहां से रवाना हो गए.
विराट कोहली भी है नीम करौरी बाबा के भक्त
नीम करौरी बाबा के भक्तों की सूची में अब विराट कोहली का नाम भी शामिल है. विराट कुछ साल पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे थे और दर्शन किए थे. इससे पहले, अगस्त में क्रिकेटर रिंकू सिंह भी बाबा के आश्रम पहुंचे थे और वहां ध्यान लगाया था. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शिवम वर्मा और हल्द्वानी निवासी क्रिकेटर आर्यन जुयाल के साथ कैंची धाम में बाबा के दर पर मत्था टेका और पूजा अर्चना की. इतिहास में, 1974 में स्टीव जॉब्स अपने दोस्त डैन कोट्टके के साथ भारत आए थे, और उन्होंने बाबा नीम करौरी से आशीर्वाद लिया. उनके बाद, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी 2015 में कैंची धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने सफलता और आत्मविश्वास के नए रास्ते पाए. इसके अलावा, प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी बाबा के अनुयायी हैं.
नीम करौरी बाबा का जीवन
नीम करौरी बाबा, जिन्हें "कंबल वाले बाबा" और "कैंची धाम वाले बाबा" के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 1900 में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था. वे एक महान हिंदू गुरु थे और भगवान हनुमान के बड़े भक्त थे. उनके अनुयायी उन्हें "महाराज जी" के नाम से पुकारते थे. उनका परिवार पारंपरिक था, और उन्होंने 11 साल की उम्र में शादी की थी, लेकिन वे लगातार गृहस्थ जीवन त्यागने की कोशिश करते रहे. बाबा के दो बेटे और एक बेटी थी. 11 सितंबर 1973 को, बाबा नीम करौरी का निधन वृंदावन के एक अस्पताल में हुआ, जब वे डायबिटीज से संबंधित कोमा में चले गए थे.