न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों देशभर में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. चाहे वो देहज प्रताड़ना, मारपीट, हत्या, छेड़खानी या फिर रेप. ऐसे में बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके से एक चौंकने वाले घटना का खुलासा हुआ हैं. जहां चार लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया हैं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आरोपियों ने पीड़िता को पुरानी जान-पहचान का झांसा दिया और अपने जाल में फंसा लिया. जिसके बाद पीड़िता को एक होटल में बुलाया और फिर छत पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसके बाद उसे वहां से भगा भी दिया.
आरोपियों की पहचान
कोरमंगला पुलिस ने मुताबिक, आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड से अजीत, विश्वास और शिवू के रूप में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया हैं. जबकि एक फरार हैं. आरोपी HSR Layout के एक होटल में काम करते हैं. पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी की तलाश जारी हैं. साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया हैं. पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह 7.30-8 बजे इस घटना की सूचना मिली. इस अपराध में चार आरोपी शामिल हैं. फिलहाल पीड़िता की मेडिकल जांच और बाकी की अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं.