शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर नवगछिया कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने रेल सुरक्षा को चुनौती दी है. बिहपुर और खरीक स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 4 बजकर 15 मिनट पर घटी, जब बोगी नंबर E1 पर अचानक पत्थरों की बौछार शुरू हो गई. घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटी) को सूचना दी टीटी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बिहपुर स्थित आरपीएफ इंस्पेक्टर को खबर दी. सौभाग्य से इस हमले में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुई थी और खगड़िया के बाद नवगछिया स्टेशन पर इसका अगला ठहराव निर्धारित था. पत्थरबाजी के बावजूद ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही आगे बढ़ी आरपीएफ थाना बिहपुर में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)ने पहले भी इस रेलखंड में राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए जागरूकता अभियान और निगरानी कार्यक्रम चलाए हैं. बावजूद इसके घटनाओं में पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका है/ रेलवे प्रशासन ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है. आम जनता से भी अपील की गई है कि इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत नजदीकी रेलवे अधिकारी या पुलिस को दें/ रेल यात्रा हमारी संस्कृति और विकास की पहचान है. इस पर हमला केवल संपत्ति का नुकसान नहीं, बल्कि यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है. समय आ गया है कि समाज मिलकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ एकजुट खड़े रहे.