नमो नारायण मिश्रा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: गोपालगंज में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए अपरधियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने गई पुलिस ने भाग रहे अपराधियों के पैर में गोली मारी हैं. कुचायकोट थाना के सासामुसा स्टेशन पर एक युवती के साथ गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई. पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में तीन अपराधियों के पैर में गोली लगी हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. गैंगरेप के अपराधियों की पहचान सासामुसा के बिन टोला निवासी अभिषेक, करीमन और सोनू कुमार के रूप में हुई हैं. इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने बताया कि कल सोमवार को अपने बीमार पिता का इलाज कराने आई यूपी के एक युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस ने एक आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया था. उसी के निशानदेही पर कुचायकोट थाना के जलालपुर गांव चवर में शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने गई. पुलिस पर अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर दिया.
पुलिस के जवाबी कार्रवाई में भाग रहे तीनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही दूसरी तरफ मीरगंज थाना के सवरेजी में सवर्ण व्यवसायी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में छापेमारी करने गई. पुलिस ने एक अपराधी के पैर में गोली मारी है जबकि तीन अपराधी भागने में सफल हो गए है. शेष अपरधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.