संदीप बरनवाल/न्यूज11 भारत
गावां/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने पड़ोसी पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि मेरी पत्नी मोबाइल से उक्त युवक से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात कर रही थी. जिसे मैंने देख लिया, जिसके कारण मेरे और पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. बाद में मैंने उसके हाथ से मोबाइल लेकर काम पर चला गया. बाद में जब काम से लौटा तो पता चला कि मेरी पत्नी उक्त युवक के साथ कहीं चली गई है. आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. गौरतलब है कि विवाहिता को दो पुत्री और एक पुत्र है, जबकि पड़ोसी भी 5 बच्चों के बाप है. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. पता लगाया जा रहा है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.