झारखंडPosted at: मार्च 22, 2025 न्यूज़11 भारत के खबर का दिखा असर, लूटकांड के आरोपी की पिटाई के मामले में थाना प्रभारी चिंटू कुमार हुए निलंबित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: न्यूज़11 भारत के खबर का असर देखने को मिला है. लूटकांड के आरोपी के पिटाई के आरोप में पलामू के नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को एसपी रिष्मा रमेशन ने निलंबित कर दिया है. इसके बाद SI संजय कुमार यादव नए थाना प्रभारी बने है. वहीं SP ने छत्तरपुर और पिपरा थाना में तैनात एक-एक एएसआई को लूटकांड के आरोपी के पिटाई के आरोप में नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को एसपी रिष्मा रमेशन ने किया निलंबित, SI संजय कुमार यादव बने नए थाना प्रभारी, एसपी ने छत्तरपुर और पिपरा थाना में तैनात एक-एक एएसआई को भी निलंबित किया है.


ये भी पढ़े: Indian Railway: अब कंफर्म टिकट मिलना हुआ पक्का! जितनी सीटें उतनी ही टिकट बेचेगा रेलवे