न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लड़कियां अक्सर नेल पेंट्स को लेकर काफी सजग रहती हैं, बालों और चेहरे के साथ-साथ नाखूनों की केयर भी काफी जरूरी होती है. नाखूनों की केयर के लिए बाजार में मैनीक्योर और पेडीक्योर जैसी चीजें उपलब्ध हैं. वहीं पिछले कुछ वर्षों में नेल केयर प्रोडक्ट्स की डिमांड में काफी तेजी आई है. कई लड़कियां अपने अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल पॉलिश यानी नेल पेंट्स का इस्तेमाल करती हैं.
बाजार में अलग-अलग रंग के नेल पॉलिश आसानी से मिल जाते हैं, इन्हें महिलायें काफी शौक से इस्तेमाल करती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इन नेल पेंट्स से जानलेवा बीमारियां भी हो सकती हैं. शरीर के कई हिस्सों पर इनके हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं.
नेल पॉलिश (Nail Paints) में मौजूद हानिकारक केमिकल्स
फॉर्मल्डिहाइड
टोल्यूनि
डिप्रोपाइल थैलेट
कैम्फर
क्या हैं नेल पॉलिश के साइड इफेक्ट्स
1. नेल पेंट्स (नेल पॉलिश) के लगातार इस्तेमाल से आपके नाखूनों का रंग खराब हो सकता है.
2. जेल नेल पॉलिश को सुखाने के लिए इस्तेमाल होने वाली लैंप यूवी किरणें बनाते हैं, जो स्किन कैंसर का कारण और समय से पहले बूढ़ा बना सकती है.
3. केमिकल प्रोडक्ट्स द्वारा नेल पॉलिश हटाने से नाखून खुरदुरे हो सकते हैं. केमिकल प्रोडक्ट्स के वजह से नाखूनों का प्राकृतिक रंग खराब हो सकते हैं. वहीं, नाखून फटने पर शरीर में बैक्टीरिया जा सकते हैं, जिससे इंफेक्शन हो सकता है.
4. नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल्स नाखूनों में घुसकर कई तरह की समस्यायों को जन्म देते हैं.
5. नेल पॉलिश के वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
6. नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल से सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
7. नेल पेंट्स से दिल (Heart) की खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं.
8. कई रिसर्च में पता चला है कि केमिकल वाले नेल पॉलिश से कैंसर का भी खतरा रहता है.
कैसे बच सकते हैं खतरों से
1. नाखून पर नेल पॉलिश लगाकर ज्यादा दिनों तक न छोड़ें.
2. जेल या पाउडर डिप पॉलिश खुद से न हटाएं. किसी मैनीक्योरिस्ट की जरूर सलाह लें.
3. यूवी लाइट बचें.
4. नेल पॉलिश का इस्तेमाल खास अवसर पर ही करें. समय-समय पर नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर करें.
5. कम केमिकल वाले नेल पॉलिश ब्रांड ही यूज करें.
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी तरह के सुझाव पर अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.