न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:सर्दियों की दस्तक के साथ ही ठंड का असर भी तेजी से महसूस होने लगा है. नवंबर खत्म होते ही जब कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है, तो हर कोई ठंड से बचने के लिए गर्मी की तलाश करता है. ऐसे में पानी के गर्म होने की अहमियत और बढ़ जाती है. लेकिन जब बात आती है ठंडे पानी से नहाने की या बर्तन धोने की, तो यह किसी चुनौती से कम नहीं लगता. गर्म पानी के बिना तो जैसे कोई काम ही पूरा नहीं हो पाता. यही वजह है कि लोग गीजर का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गीजर से बिजली का बिल भी काफी बढ़ सकता है?
अगर आपके घर में भी गीजर है और बिजली का बिल देखकर आप परेशान हो जाते हैं, तो यहां कुछ आसान और प्रभावी टिप्स हैं, जिनसे आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास बातें.
गीजर को कभी भी ऑन ना छोड़ें
गीजर को बहुत देर तक लगातार चालू न रखें. अक्सर लोग गीजर को पानी गर्म करने के लिए चालू करते हैं, लेकिन बंद करना भूल जाते हैं. ऐसे में गीजर लगातार चलता रहता है, जिससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है, बल्कि गीजर पर भी दबाव पड़ता है. पुराने गीजर में यह समस्या ज्यादा होती है, लेकिन अगर आपके पास नया गीजर है, तो उसमें ऑटो कट की सुविधा होती है, जो इसे स्वचालित रूप से बंद कर देती है.
नई तकनीक का गीजर लगवाएं
अगर आप पुराने गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे बदलने का समय आ चुका है. पुराने गीजर में ज्यादा बिजली खपत होती है, और ये ज्यादा बिजली खर्च करते हैं. वहीं, नए और ऊर्जा दक्ष (Energy Efficient) गीजर ज्यादा कम बिजली खर्च करते हैं, जिससे आपका बिजली बिल कम होता है. आप मार्केट में मौजूद फाइव स्टार रेटिंग वाले गीजर का चयन कर सकते हैं, जो खासतौर पर कम बिजली खपत के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं.
बड़ा गीजर इस्तेमाल करें
छोटे गीजर में पानी जल्दी खत्म हो जाता है, जिससे आपको बार-बार पानी गर्म करने के लिए गीजर चलाना पड़ता है. इससे बिजली का खर्चा बढ़ता है और आपका बिल भी ज्यादा आता है. वहीं, अगर आप बड़ा गीजर इस्तेमाल करते हैं, तो एक बार में अधिक पानी गर्म हो जाता है, और आप उसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. छोटे गीजर के मुकाबले बड़ा गीजर ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.