न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर में शराब पीने के कई लोग शौक़ीन होते है. शराब पीने वाले लोग बस पीने का मौका खोजते है चाहे ख़ुशी का माहौल हो या फिर गम का उन्हें बस जाम छलकने का मौका मिलाना चाहिए. ऐसे में कई बार महफ़िल में शराब के साथ चखना को लेकर भी काफी बहस हो जाती है. महफ़िल में अगर अच्छा चखना ना हो तो महफ़िल का मजा किरकिरा हो जाता है. कई लोग अपनी-अपनी पसंद के अनुसार चखना खाते है. ऐसे में अपने पसंदीदा चखने को लेकर लोगों के बीच बहस हो जाती है. इस खबर में हम आपको बताने वाले है कि शराब के साथ आप सबसे बेस्ट किस चखने का सेवन कर सकते है.
आप अगर शराब के साइड इफेक्ट्स को कम करना चाहते और यह भी चाहते है कि आपका चखने टेस्टी-क्रंची हो, तो आपको हम ऐसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे है, जिसे खाने के बाद आपको नुकसान नहीं होगा और यह काफी टेस्टी होगा इसे खाने के बाद आपकी जुबान से एक ही शब्द निकलेगा वो है 'वाह'. आप शराब के साथ भुने मखाने और पॉपकॉर्न का सेवन चखने के तौर पर कर सकते है. यह बेस्ट स्नैक्स होते हैं. इसके साथ आप कटे हुए केले या सेब भी ले सकते है. यह सभी शराब के कड़वाहट को कम करती है. यह आपकी तसते को भी डेवलप करते है. इसके अलावा यह आपके सेहत के लिए हेल्दी भी होती है. अगर अगली बार आप शराब पीने का मूड बना रहे है तो आप तली मूंगफली, हेल्दी स्नैक्स चिप्स, मखाने और पॉपकॉर्न जैसी हेल्दी चखने पर जरूर स्विच करें.
नोट: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. हम किसी भी तरह से आपको शराब पीने की सलाह नहीं देते है.