न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी के बाद एक लड़की अपना घर छोड़कर दूल्हे के घर जाती है. वह अपनी मां-पिता और परिजनों को छोड़कर नए जीवन की शुस्रुआत अपने ससुराल जाती है. यहां उसे नई जिम्मेदारियां मिलती है. यहाँ वह घर के बहु के तौर पर रहती है. लेकिन आजकल के जमाने में सास-ससुर अपनी बहु को अपनी बेटी के तौर पर रखते है. उसे खूब प्यार करते है, उसे बहुत मानते है. ऐसे में वह परिवार काफी खुश भी रहता है. लेकिन एक ऐसी शर्मसार घटना सामने आई है. जिसे सुनने की बाद आपके होश उड़ जाएंगे. एक नवविवाहित दुल्हन ने अपने ही ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहित दुल्हन ने अपने ही ससुर के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दुल्हन के अनुसार, उसे इस बात का बाद में पता चला कि उसका ससुर HIV संक्रमित है. ऐसे में पीड़िता के मां ने ये आरोप लगाया है कि उसके बेटी के ससुर के खिलाफ गीडा थाना में शिकायत की गई थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इसके बाद गुरुवार 20 फरवरी को पीड़िता SP कार्यालय में इस मामले के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर पहुंची. वहीं पुलिस इस मामले को संपत्ति विवाद के तौर पर बता रही है. इस मामले में SP ने शिकायत के बाद जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 4 दिसंबर 2024 को गीडा थाना क्षेत्रे के रहेने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद उसके ससुर की नियत खराब हो गई. उसने बताया कि 27 दिसंबर को उसका पति काम पर गया था. इस दिन उसकी ननद और देवर स्कूल गए हुए थे. वहीं मौका देख ससुर ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे पता चला कि ससुर HIV संक्रमित है. इस बात इ जानकारी उसने अपनी मां को दी. इसके बाद उसकी मां ने गीडा थाना में इस मामले को लेकर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने ससुर को एक दिन थाना में बैठकर छोड़ दिया. ऐसे में पुलिस द्वारा कहा गया कि वह HIV संक्रमित है उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.
ऐसे में विवाहिता और उसका पति ससुर के HIV संक्रमित होने पर काफी डरे हुए है. विवाहिता ने ने इस मामले को लेकर SP से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में गीडा पुलिस का कहना है कि पति और उसके पिता के बीच संपत्ति का विवाद सामने आया है. उन्हें दुष्कर्म की शिकायत नहीं मिली थी. ऐसे में SP ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.