न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली की गर्मी हर साल जैसे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही हैं. पारा 40 डिग्री के पार और उमस से बेहाल होते लोग अब सिर्फ एक चीज चाहते है, वो है ब्रेक! अगर आप भी इसी तलाश में है कि कहीं पास में ही ठंडी और सुकून भरी जगह मिल जाए तो हम आपके लिए लाए है ऐसी 5 बेस्ट डेस्टिनेशन जहां आप वीकेंड या शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते है- वो भी दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं.
मसूरी (उत्तराखंड)
मसूरी 'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से भी जाना जाता हैं. ये दिल्ली से सिर्फ 290 किलोमीटर दूर है और गर्मियों में सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन बन जाती हैं. केम्पटी फॉल्स की ठंडी बूंदों से लेकर गन हिल की ऊंचाई से दिखता हिमालय हर पल यहां जादू सा लगता हैं. ठंडी हवा और बादलों से घिरा वातावरण आपको रोमांच से भर देगा.
लैंसडाउन (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का यह छोटा-सा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन दिल्ली से सिर्फ 250 किलोमीटर दूर हैं. यहां की पाइन के जंगल, भुल्ला ताल की बोटिंग और टिप इन टॉप से दिखता पहाड़ी नजारा आपको शहर की भागदौड़ से दूर एक नई दुनिया में ले जाएगा. इसके अलावा यहां की ठंडी हवा, पाइन के जंगल और लोकल संस्कृति आपका मन मोह लेंगे.
कसौली (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश का यह छोटा लेकिन खूबसूरत टाउन दिल्ली से 300 किलोमीटर की दूरी पर हैं. मंकी पॉइंट से लेकर गिल्बर्ट ट्रेल तक हर जगह पर शांति बसी हैं. फोटोग्राफी और वॉकिंग के शौकीनों के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं. पहाड़ियों से घिरे इस छोटे-से शहर में आप नेचर के साथ समय बिता सकते हैं.
भीमताल (उत्तराखंड)
अगर आप नैनीताल की भीड़ से बचना चाहते है तो 280 किमी दूर बसा भीमताल परफेक्ट हैं. यहां ट्रैकिंग, बोटिंग, कयाकिंग और खूबसूरत नजारों का मजा लिया जा सकता हैं. यहां आएं तो हिडिंबा पर्वत में ट्रेकिंग जरूर करें.
चैल (हिमाचल प्रदेश)
शिमला की भीड़ से दूर एक ऑफबीट और शांत जगह है चैल. 330 किमी दूर हिमाचल का चैल उन लोगों के लिए है जो शोर से दूर जाना चाहते हैं. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड, चैल पैलेस और काली मंदिर यहां के मुख्य आकर्षक हैं. साथ ही रात को खुले आसमान में स्टार गेजिंग का अनुभव भूलना मुश्किल हैं.