झारखंड » खूंटीPosted at: अगस्त 29, 2024 अड़की: पत्नी की कर डाली दाउली से काट कर हत्या, आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: बीते 27 अगस्त की रात्रि में अड़की थाना क्षेत्र के मसूरीबेड़ा में एक महिला सन्नी देवी को उसके पति द्वारा दाउली से काट कर हत्या कर दिया गया था. मामले में अड़की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त मृतिका के पति मुन्ना पहान को गिरफ्तार किया है.