झारखंड » खूंटीPosted at: दिसम्बर 28, 2024 अड़की थाना प्रभारी मुकेश यादव के प्रयास से तीनतीला पंचायत होगा अफीम मुक्त पंचायत
ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर 10 एकड़ अफीम की खेती को किया विनिष्टीकरण
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के अड़की थाना प्रभारी मुकेश यादव ने थाना क्षेत्र के तीनतीला पंचायत मुखिया लक्ष्मण टूटी एवं पंचायत के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधान, ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा किया. ग्राम सभा में अवैध अफीम की खेती पर चर्चा किया गया, जिसमें अवैध अफीम के खेती से होने वाली नुकसान एवं कानूनी जानकारी दिया गया. जिसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से अवैध अफीम के खेती को अपने से विनिष्ट करने का निर्णय लिया एवं पूरे पंचायत को अफीम की खेती से मुक्त करने का निर्णय ग्रामीणों के द्वारा लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि अनजाने में यह खेती हमने किया, अब से यह अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प लिया एवं पूरे पंचायत को अफीम की खेती से मुक्त करने का संकल्प लिया गया. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर तीनतीला नाला के किनारे लगे करीब 10 एकड़ अवैध अफीम की खेती को विनिष्टीकरण किया.