न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने डीजीपी, एसपी और डीआईजी के खिलाफ न्यायालय में मामला दायर करने के लिए तीन दिन की छुट्टी मांगी है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छुट्टी का आवेदन देने वाले ASI का नाम शुभंकर कुमार है, जो आरआईटी थाना में तैनात हैं. शुभंकर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर शोषण और मनमाने व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी मांगी थी, जिसे स्वीकृत नहीं किया गया, जिसके कारण उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में स्कूली वैन और ट्रक में टक्कर, हादसे में 4 बच्चों की मौत, कई घायल