न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद रांची के मेडिकल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. बता दें कि तीन दिन पहले कड़िया मुंडा की तबीयत खराब हुई थी. खूंटी के सिविल सर्जन ने उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की थी. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें मंगलवार को रांची रेफर कर दिया गया था.
इसके बाद उन्हें रांची के मेडिकल अस्पताल में जांच के बाद भर्ती कर लिया गया था. इसके बाद मेडिकल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर विजय मिश्रा ने बताया कि कड़िया मुंडा के तबीयत में अभी फिलहाल थोड़ा सुधार हुआ है, मगर जब उन्हें एडमिट कराया गया था, तब वह काफी नींद में थे. उनके शरीर में सोडियम और UTI की कमी है, जिसका इलाज हम कर रहे हैं. उनके ब्लड रिपोर्ट में हमने इन दोनों चीजों की कमी पाई थी. लगभग एक सप्ताह के अंदर में कड़िया मुंडा डिस्चार्ज होकर घर लौट जाएंगे.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की कड़िया मुंडा से मुलाकात
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज मेडिका हॉस्पिटल में जाकर पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष सह खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा से मिलकर उनका हाल जाना एवं उनको देख रहे डॉक्टर से बात की एवं बेहतर इलाज की बात कही. डॉक्टर ने बताया कि अभी उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. मुलाकात करने वालों में पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, कांके के पूर्व विधायक समरी लाल शामिल थे.