न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रांची सहजानंद चौक के पास अनियंत्रित ऑटो पेड़ में टकराने की वजह से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया. दो की स्थिति नाजुक हैं. हरमू फल मंडी में काम करने वाले युवकों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया. घटना बीते रात की हैं.
बताया जा रहा है कि हरमू फल मंडी के तरफ से होते हुए सहजानंद चौक के तरफ बढ़ रहा था. इसी क्रम में ऑटो और अचानक पेड़ में टक्कर हो गई. जिसके बाद ऑटो ड्राइवर फंस गया. इसकी सूचना फल मंडी में रहने वाले युवकों को दी गई और युवकों ने PCR की मदद से घायल को बाहर निकाला और फिर हॉस्पिटल भेज दिया गया.