न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: एशिया कप फाइनल 2023 में भारत 8वीं बार खिताब जीतकर एशिया कप चैंपियनशिप बन गया. इस मैच में भारत ने 10 विकेट से श्रीलंका को हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था. भारत ने यह टूर्नामेंट 7वीं बार वनडे और एक बार टी-20 में जीता है.
मोहम्मद सिराज बना मैन ऑफ द मैच
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही. मोहम्मद सिराज ने इस मैच में सिर्फ 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. इस बीच सिराज ने 1 ओवर में 4 विकेट भी हासिल किया. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
इंडिया टीम की जीत में सिराज की अहम भूमिका
बता दें, मोहम्मद सिराज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिलने के साथ ही उन्हें इनाम में 4 लाख रुपये राशि भी दिये गए. इसी दौरान सिराज ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होनें अवॉर्ड की राशि श्रीलंका के ग्राउंड्समैन को दे दिया. और कहा कि 'मेरा मानना है कि ग्राउंड स्टाफ ही खिताब के असली हकदार हैं. इनकी कड़ी मेहनत के बिना यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया'.
वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने भी एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ग्राउंड्समैन को इनाम देने का ऐलान किया है. उन्हें 50,000 अमेरिकी डॉलर की धनराशि दी गई.