न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अविक दास ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में JEE ADVANCE, NEET UG और WBJEE तीनों कठिन परीक्षा पास की है. पश्चिम बंगाल का रहने वाला ये लड़का जेईई एडवांस में AIR 69 रैंक प्राप्त किया है. वहीं NEET में उन्होंने 720 में से 705 अंक प्राप्त किए हैं. कहतें हैं प्रतिभावान व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता पा ही लेता है. पश्चिम बंगाल के जेईई में उनकी ऑल इंडिया रैंक 7 है. अविक की उम्र अभी मात्र 17 साल है औऱ इतनी सी उम्र में उसने कई सारी उपलब्धियां हासिल कर ली है. अविक दास का सपना एस्ट्रो फिजिसिस्ट बनने का है. इसके लिए वो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में फिजिक्स में एडमिशन लेना चाहता है. दास ने बताया कि बचपन से ही वो सितारों, गैलेक्सी, सुपरनोवा खगोलीय पिंडों ( celestial bodies), अंतरिक्ष,सुपरनोवा और ब्लैकहोल में रुची रखता था. उसने 5वीं क्लास से ही प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की किताब पढ़ने लग गया था. अविक का कहना है कि वो भविष्य में एस्ट्रो फिजिसिस्ट बनने का इच्छा रखता है और इसके लिए उसे नीट की परीक्षा को पास करना जरूरी था. अविक के पिता प्रदीप कुमार एक सरकारी हाई स्कूल में गणित व साइंस के शिक्षक हैं. माता गृहणी है. अविक ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहली रैंक हासिल की है. अविक ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना अपने आप में ही एक मैराथन दौड़ है. उसने कहा कि उसके लिए पढ़ाई का मतलब सिर्फ अच्छे अंक लाना नहीं बल्कि नॉलेज प्राप्त करना भी होना चाहिए.