न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाए. मध्यप्रदेश में अब एक प्राइमरी स्कूल टीचर के पास से करोड़ों की प्रॉपर्टी बरामद हुई हैं. दरअसल शिवपुरी जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर के ठिकानों पर EOW की छापेमारी की गई हैं. इस कार्रवाई में आय से अधिक यानी 8.36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बरामद हुई हैं.
डीएसपी डीपी गुप्ता ने यह बताया कि ग्वालियर पुलिस की EOW ने बुधवार सुबह जिले के भौंती कस्बे में टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा मारा गया था. EOW ने एक विज्ञप्ति में यह बताया कि टीचर सुरेश सिंह भदौरिया और उसका परिवार के पास कुल 52 प्लॉट, 21 दुकानें, एक मकान, 23.42 लाख रुपए के सोने और करीब 1.28 लाख रुपए के चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक स्कॉर्पियो कार, एक ट्रक, पल्सर बाइक, ट्रैक्टर ट्रॉली, महंगा फर्नीचर समेत 8.36 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति बरामद हुई हैं.
इस छापेमारी के दौरान EOW ने टीचर के घर से 12 बैंक पासबुक और कई भूमि स्वामित्व दस्तावेज भी बरामद किए गए, जिनकी आगे की जानकारी के लिए छानबीन हो रही हैं. EOW की जांच के मुताबिक, सुरेश ने अब तक कुल 38.04 लाख रुपये का वेतन अर्जित किया है जबकि प्रॉपर्टी 8.36 करोड़ रुपए की बरामद हुई हैं. जांच एजेंसी के अधिकारी के अनुसार, शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी हैं.