न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक 24 वर्षीय युवक रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहा था. तभी अचानक वहां एक ट्रेन आई और सेल्फी लेने के चक्कर में उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर के नीचे हुआ हैं. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी साहिर अली के रूप में हुई हैं.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, साहिर अपने रिश्तेदारों के मिलने आया था. वहां सभी ने ग्रुप फोटो भी ली पर फिर साहिर सेल्फी लेने के रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया और फोटो क्लिक करने लगा. ठीक उसी वक्त कोयना एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से आ रही थी. ट्रेन के हॉर्न और लोगों के सचेत करने के बावजूद भी साहिर खुद को संभाल नहीं पाया. जिसके कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई हैं.घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस घटना में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.