न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर ऐसे कई पब है जो Beer या Cocktail का आनंद उठाने वाले ग्राहकों से कुछ एक्टिविटी करवाते है और लोग इसे खुशी-खुशी करते भी है पर क्या आपने कभी यह सुना है कि पब वाले आपके जूते ही ले लेते हैं. यह अजीबोगरीब हरकत Belgium के एक पब की है, जहां पब वाले Beer देने के बाद ग्राहकों के जूते छीन लेता है और शर्त पर ही वापस करता हैं.
क्या है वह डिमांड?
दरअसल, Belgium के गेन्ट में स्थित पब है, जिसका नाम 'Dulle Griet' हैं. जहां कस्टमर को बड़ी मात्रा में यानि 1.2 लीटर बीयर खत्म करने पर ही कस्टमर को उनका जूता वापस मिलता हैं. इस डिमांड के कारण यह पब सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं.
क्या है इस डिमांड का कारण?
इस डिमांड इसलिए रखी जाती है ताकि लोग बीयर के इस कीमती ग्लास को लेकर बाहर न जाए और न ही फर्श पर गिराएं. मतलब स्पेशल बीयर ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के जूते Insurance के तौर पर जमा किया जाता हैं.