देश-विदेशPosted at: नवम्बर 15, 2024 दिल्ली के सराय काले खां चौक को मिली नई पहचान, अब कहलाएगा बिरसा मुंडा चौक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जनजातीय गौरव दिवस और महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के सराय काले खां आईएसबीटी चौक का नाम बदलकर अब "बिरसा मुंडा चौक" कर दिया गया हैं. इस महत्वपूर्ण घोषणा का ऐलान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया हैं.
मंत्री खट्टर ने कहा कि "मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा. इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्ली के नागरिक बल्कि अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर आने वाले लोग भी उनके जीवन से प्रेरित होंगे." इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सराय काले खां के पास बांसेरा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अवसर पर बिहार के जमुई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.