झारखंडPosted at: फरवरी 23, 2025 हेहल अंचल के पूर्व सीओ अनिल सिंह के छपरा स्थित घर में कुर्की जब्ती, रांची पुलिस ने तेज की कार्रवाई
न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: गैर मजरूआ और आदिवासी लैंड का नेचर बदलने के मामले में आरोपी हेहल अंचल के पूर्व सीओ अनिल सिंह के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई तेज़ हुई है. अनिल सिंह के बिहार स्थित घर में कुर्की जब्ती की गई है. बिहार के छपरा जिले में उनके घर पर रांची पुलिस की कार्रवाई चल रही है. अनिल सिंह पर आदिवासी और गैरमजरूआ जमीन का नेचर बदलकर जमीन के फर्जी दस्तावेज बनने का आरोप है. मामले में एफएसएल रिपोर्ट में भी जमीन से जुड़े दस्तावेज में छेड़छाड़ होने के साक्ष्य मिले थे. पुलिस की दबिश के बाद से ही अनिल सिंह फरार है. जिसे लेकर ही न्यायालय से मिले आदेश के बाद आज छपरा में उनके घर में कुर्की जब्ती की जा रही है.