अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत के बिरहोर डेरा में सोमवार को विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयोजित इस अभियान में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव महतो, और पंचायत मुखिया ममता देवी ने बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई.
सीओ आफताब आलम ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर सभी को मतदान करना चाहिए. आलम ने लोगों से अपील की कि वे मतदान दिवस पर स्वयं वोट डालें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.
बीडीओ महादेव महतो ने कहा कि मतदान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने दिनभर शत प्रतिशत मतदान को सफल बनाने की अपील की. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया दीदी, रोजगार सेवक, पंचायत प्रतिनिधि और कई ग्रामीण उपस्थित रहे.