अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया विधानसभा क्षेत्र का बलिया गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में वे मुख्य सड़क से कट जाते हैं, जिससे आवागमन में भारी कठिनाई होती है. गांव की महिला पूनम देवी और अंजली कुमारी ने बताया कि आज भी कुएं के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है, क्योंकि सरकार की हर घर नल जल योजना का लाभ अब तक इस गांव में नहीं पहुंच पाया है.
बलिया गांव गोमिया विधानसभा में स्थित 341 मतदान केंद्रों में से पहला मतदान केंद्र है. हालांकि, विकास कार्यों के मामले में यह गांव बेहद पिछड़ा हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों ने हमेशा उनके साथ धोखा किया है और विकास के नाम पर अब तक कोई ठोस काम नहीं किया गया है. सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित यह गांव हर चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करता है, फिर भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने कभी भी बलिया गांव की समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं दिया. पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं न होने के बावजूद, यहां के लोग हर चुनाव में मतदान के प्रति उत्साहित रहते हैं. लेकिन सुविधाओं की कमी से उनकी नाराजगी अब बढ़ रही है.