अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/न्यूज़: गोमिया प्लस टू हाई स्कूल और होसीर हाई स्कूल में तंबाकू के दुष्प्रभाव पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य लल्लन प्रसाद ने की, जबकि जिला परामर्शी मोहम्मद असलम ने मुख्य वक्ता के रूप में तंबाकू के खतरों और इसे छोड़ने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी.
सेमिनार के दौरान बताया गया कि तंबाकू में 4000 से अधिक जहरीले तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं. इनमें निकोटीन, कार्बन मोनोऑक्साइड, टार और बेंजीन जैसी रसायनिक गैसें शामिल हैं, जो कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की बीमारियों का कारण बन सकती हैं. निकोटीन का सेवन सोचने-समझने की क्षमता को कमजोर कर देता है.
मोहम्मद असलम ने बच्चों को तंबाकू से बचने और दूसरों को इसके खतरों से अवगत कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए जरूरी है कि लोग स्वयं तंबाकू का सेवन बंद करें और इसके नशा मुक्ति केंद्रों से मदद लें. उन्होंने टोल-फ्री नंबर 1800-11-2356 के बारे में भी जानकारी दी, जहां लोग परामर्श सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं.कार्यक्रम में सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और छात्रों ने भी भाग लिया. सेमिनार में बच्चों को यह भी बताया गया कि पैसिव स्मोकिंग भी उतनी ही खतरनाक है, इसलिए धूम्रपान करने वाले स्थानों से दूर रहना चाहिए.