अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: के.बी. कॉलेज में शुक्रवार को हिंदी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की. जंतु शास्त्र सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, भारतीय पहचान और गौरव का प्रतीक है। प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने हिंदी को संस्कृति और भाषाई एकता का आधार बताया. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधुरा केरकेट्टा ने हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का आह्वान किया.
अन्य वक्ताओं में डॉ. प्रभाकर कुमार, डॉ. अरुण रंजन और डॉ. अरुण कुमार रॉय महतो ने हिंदी के महत्व और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने की जरूरत पर बल दिया. डॉ. अरुण रंजन ने विश्व हिंदी दिवस 2025 का थीम "एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज" बताया. कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध और कविता पाठ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. विजेताओं में भाषण में विनोद कुमार महतो, पोस्टर में मुस्कान कुमारी, निबंध में रिंकी कुमारी, कविता में रोजी प्रवीण, और स्लोगन में मुस्कान कुमारी प्रथम रहीं. प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण रंजन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीला पूर्णिमा तिर्की ने दिया. इस अवसर पर कॉलेज परिवार के सभी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.