अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: गोमिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ महादेव महतो की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीओ अफताभ आलम भी शामिल थे. यह बैठक बोकारो उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में उजागर हुई स्वास्थ्य योजनाओं की खामियों को सुधारने के लिए आयोजित की गई.
स्वास्थ्य योजनाओं में सुधार की सख्त हिदायत
बैठक में गर्भवती महिलाओं के एएनसी रजिस्ट्रेशन, जांच, दवा वितरण, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम और परिवार नियोजन जैसी योजनाओं पर चर्चा की गई. बीडीओ ने अधिकारियों को इन योजनाओं में सुधार करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन करने के निर्देश दिए. साथ ही ग्राम स्तर पर नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि CHO सहित अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर कमियों को सुधार करें अन्यथा उपायुक्त को रिपोर्ट किया जाएगा.
बता दें कि बोकारो उपायुक्त ने गोमिया प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों, कार्यक्रम पदाधिकारियों और सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों से खराब प्रदर्शन पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही, सभी संबंधित कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है.बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं को बेहतर बनाने और जनता को समुचित सेवाएं प्रदान करने के लिए अधिकारियों से तत्परता और समर्पण के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.