न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में इसकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है, जिससे मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास ने की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का सही उपयोग करना चाहिए."
इस अवसर पर नैक-कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, प्रो. वासुदेव महतो, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. त्रिदेव प्रसाद उत्तम, प्रो. मोहम्मद फिरोज, डॉ. ऋषि बाला, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ. हसन परवीन, प्रो. सुनीता कुमारी, डॉ. सीमा कुमारी, प्रो. प्रियांशा जायसवाल सहित कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में छात्रों को जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया.