न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज, शुक्रवार (4 अप्रैल) के अहले सुबह से ही ईडी की टीम आयुष्मान योजना घोटाले मामले में झारखंड समेत देश के 21 लॉकेशेन पर छापेमारी की जा रही हैं. इसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू के यहां, जमशेदपुर के मानगो स्थित आवास पर भी छापा पड़ा हैं.
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना घोटाले में यह कार्रवाई की जा रही हैं. छापेमारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं. जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत नीलगिरी अपार्टमेंट स्थित पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी हैं. इस दौरान सात सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही हैं.
बताते चले कि आयुष्मान भारत योजना घोटाले मामले में ईडी ने झारखंड समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पश्चिम बंगाल में दो, उत्तर प्रदेश में एक और दिल्ली में भी छापेमारी की जा रही है.