न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला हैं. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन इस राज्य का सबसे बड़ा चतुर और शातिर चोर हैं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातें करते वक्त उन्होंने ने यह बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि "राज्य में जारी भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा.
इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने CGL परीक्षा पर भी कई अहम आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सीट बेचने के लिए दो दिन नेट बंद रखा गया था. आगे उन्होंने कहा है कि परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों के पास पहले ही पहुँच गए थे और यह नेट बंद सिंडिकेट को सहूलियत देने के लिए किया गया था.