न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोयलांचल क्षेत्र पिपरवार खलारी टंडवा केरेडारी में पुलिस के लिए छोटे-छोटे अपराधी गिरोह सरदर्द बनते जा रहे हैं. कोयलांचल क्षेत्र खलारी पिपरवार क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. रविवार की सुबह करीब तीन बजे जिले के खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय निर्मल चौक पर अपराधियों द्वारा तीन हाईवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
आशंका जताई जा रही है कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर तहत कुर्की जब्ती, छापामारी की कार्रवाई का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाई जा रही है.
मौके पर खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, बुढ़मू थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.