झारखंडPosted at: अप्रैल 14, 2025 देवघर एसपी पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, नहीं उठाते नेता प्रतिपक्ष का फोन
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज किसी मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी देवघर पुलिस अधीक्षक से बात करना चाहते थे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी के वरीय निजी सचिव राजेन्द्र तिवारी ने अपने दोनों मोबाइल फोन से देवघर एसपी को 1:45PM से 3:11PM तक 7 बार कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया. इस बीच में SP के नम्बर पर Text Message भी भेजा कि बाबूलाल मरांडी बात करना चाहते हैं. इसके बावजूद Call Back नहीं किये. फिर 3pm में व्हाट्सएप भेजे, फिर भी बात नहीं हुई. राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि व्हाट्सअप देखने के बाद मैंने सातवीं बार एसपी को फोन किया, लेकिन Call रिसीव नहीं हुआ. मैंने बाबूलाल मरांडी को इसको लेकर अवगत कराया. राज्य के नेता प्रतिपक्ष का फ़ोन नहीं रिसीव करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. SP की कार्यशैली ठीक नहीं है. मनमानी और स्वच्छन्दता दर्शित होता है.