झारखंडPosted at: अप्रैल 15, 2025 रांची के कोकर इलाके में कपड़ा दुकान में चोरी, गूंजा रेडिमेड एंड जायसवाल स्टोर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोकर इलाके में कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गूंजा रेडिमेड एंड जायसवाल स्टोर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. दुकान के छत को काट कर घुसे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दुकान में रखे कीमती सामान के साथ नगद,कपड़ा सहित जेवरात की चोरी हुई. अपराधी लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हुए. मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, चोरी की घटना के बाद दुकानदारों ने आक्रोश जताया है. व्यवसायियों ने सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग की मांग की है.