न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पंडरा में हुए गला रेत कर भूपल साहू की हत्या मामले में बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर लिखा कि- 'रांची के अति व्यस्त पंडरा इलाके में जूता दुकानदार भूपेश साहू की गला काटकर नृशंस हत्या किए जाने की सूचना है. रामनवमी का त्योहार निकट है, और इससे पहले कानून व्यवस्था की यह दयनीय स्थिति गंभीर चिंता का विषय है.
आखिर कब तक सरकार की निष्क्रियता की कीमत आम नागरिकों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी? और कितने लोगों की जान लेने के बाद नींद से मुख्यमंत्री जागेंगे.
अपराधियों के सामने नतमस्तक हो जाने वाली ऐसी रीढ़विहीन सरकार झारखंड ने आज तक नहीं देखी. पूरा प्रदेश कानून व्यवस्था के संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है. डीजीपी सुरक्षा व्यवस्था मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने पर्याप्त बलों की तैनाती का निर्देश दें, ताकि आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
बता दें कि गुरुवार शाम पंडरा स्थित रवि स्टील के पास जूता दुकानदार भूपेश साहू के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में उनका गला रेत दिया गया था. इसके बाद मौके से अपराधी फरार हो गया था. हमले के बाद उसे स्थानीय लोग अस्पताल ले गए. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अपराधी दुकान के अन्दर चार मिनट तक बैठा रहे उसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. वारदात के बाद से इलाके में तहलका मचा हुआ हैं.