झारखंडPosted at: नवम्बर 29, 2024 भगवान बिरसा मुंडा के परपौत्र के असामयिक निधन पर बोले बाबूलाल मरांडी, कहा- मंगल मुंडा की मौत ने हेमंत सरकार की पोल खोल दी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के पर पौत्र मंगल मुंडा की मौत चिकित्सा व्यवस्था में बरती गई लापरवाही के कारण हुई है. इस अव्यवस्था ने हेमंत सरकार की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्व मंगल मुंडा को दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल लाया गया और फिर वहां से 6 घंटा बाद रिम्स में भर्ती कराया गया. इस बीच वे एंबुलेंस में ही रहे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि शहीद बिरसा मुंडा के वंशज के साथ ऐसा व्यवहार होता है तो फिर राज्य के आम आदमी की क्या दशा होगी. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि स्व मंगल मुंडा के इलाज में बरती गई घोर लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने स्व मुंडा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति केलिए ईश्वर से प्रार्थना की. कहा कि दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार साथ में खड़ा है.