Saturday, Nov 30 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
झारखंड


यात्रीगण कृपया ध्यान दे: आद्रा मंडल में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

आद्रा रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न गंतव्यों के लिए यात्रा करने वाले रेल यात्री ध्यान दें
यात्रीगण कृपया ध्यान दे: आद्रा मंडल में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 
 
रद्द ट्रेनें 
1.गाड़ी सं. 13504/13503 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस   - 30.11.24 से 05.12.24 तक
2.गाड़ी सं. 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल - 01.12.24 से 05.12.24
 
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें 
1.दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस मुरी-गुण्डा बिहार-चाण्डिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी.
2.दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18428 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस गोमो-अनारा-पुरुलिया-चाण्डिल के रास्ते परिचालित की जाएगी.
 
मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 
2. दिनांक 01.12.24 एवं 03.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 
3. दिनांक 03.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस  
4. दिनांक 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस
  
चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें  
1. दिनांक 02.12.2024 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस .
2. दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस .
3. दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस.
4. दिनांक 02.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस .
5. दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस.
6. दिनांक 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस .
 
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन-
05 दिसंबर 2024 को धनबाद से खुलने वाली 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01 घंटा पुनर्निधारित कर खुलेगी.
अधिक खबरें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रांची – आनंद विहार टर्मिनल – रांची स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, देखें डिटेल्स
नवम्बर 29, 2024 | 29 Nov 2024 | 9:59 PM

रांची – आनंद विहार टर्मिनल – रांची स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

सीएम  हेमंत सोरेन को राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ो लोगों ने दी बधाई
नवम्बर 29, 2024 | 29 Nov 2024 | 8:14 PM

कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में आज सुबह से ही राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ो की संख्या में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने पहुंचे लोगों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल थे. मौके पर सीएम सभी लोगों से मिले तथा उनके प्यार, आशीर्वाद एवं समर्थन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दे: आद्रा मंडल में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
नवम्बर 29, 2024 | 29 Nov 2024 | 8:10 PM

आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है .इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

68वीं SGFI राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता: तीसरे दिन शिल्पा कुमारी ने जेवलिन थ्रो स्पर्धा में जीता रजत पदक
नवम्बर 29, 2024 | 29 Nov 2024 | 7:35 PM

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित 68वीं SGFI राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जेवलिन थ्रो स्पर्धा में झारखंड की शिल्पा कुमारी ने 46.57 मीटर थ्रो कर रजत पदक प्राप्त किया है.

भगवान बिरसा मुंडा के परपौत्र के असामयिक निधन पर बोले बाबूलाल मरांडी, कहा- मंगल मुंडा की मौत ने हेमंत सरकार की पोल खोल दी
नवम्बर 29, 2024 | 29 Nov 2024 | 7:27 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के पर पौत्र मंगल मुंडा की मौत चिकित्सा व्यवस्था में बरती गई लापरवाही के कारण हुई है. इस अव्यवस्था ने हेमंत सरकार की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्व मंगल मुंडा को दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल लाया गया और फिर वहां से 6 घंटा बाद रिम्स में भर्ती कराया गया. इस बीच वे एंबुलेंस में ही रहे.