न्यूज11 भारत
बाहरागोड़ा/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया दीशोम जाहेरगाड़ में रविवार को बाहा बोंगा कमेटी की ओर से बाहा बोंगा का आयोजन किया गया. सुबह नायके बाबा सोमाय मुर्मू ने पारंपरिक तरीके से पूजा की. पूजा के बाद शाम को जाहेरगाड़ में समाज के लोगों की भीड़ जुटी. पारंपरिक परिधान में समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से बाहा नृत्य किया. धमसा मांदर की थाप पर लोग खूब थिरके. यहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आदित्य प्रधान शामिल हुए.विधायक समीर मोहंती ने कहा कि .ग्रामीणों द्वारा अपने अपने पूजा में मुर्गा की बली दिया गया. शाम होते ही जाहेरगाढ़ में आदिवासी महिला - पुरुषों ने सामूहिक रूप से बाहा नृत्य का आनंद लिया और आस पास के लोगों को भी आनंदित किया.
इस अबसर पर मुख्य अतिथि महंती ने कहा बाहा बोंगा प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश छिपा है. आदिवासी समाज के लोग प्राचीन काल से ही प्रकृति के बीच निवास करते आ रहे हैं. इस त्योहार में साल वृक्ष और उसके फूल की पूजा की जाती है. कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासी हितों में काम कर रही है. आदिवासी परंपरा और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी सरकार काम कर रही है. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में अब ओलचिकी लीपी की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है. मंच का संचालन रबी चाँद मण्डी ने किया. मौके पर सुरेंद्र नाथ हंसदा, स्थापना समिति के अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति, उपाध्यक्ष शाम पद मण्डी, सचिव सोमाय मुर्मू, कोषाध्यक्ष सीलू मुर्मू,मुखिया शिब चंरण हांसदा, बिधान मण्डी,राम मुर्मू,रबी चाँद मांडी, मंडल हेब्रम,धनेश्वर मुर्मू, रबीन्द्रनाथ मुर्मू, नन्दलाल गिरी,गोपाल सोरेन, पंचानन हंसदा,भीम टुडू,लालू हेब्रम, टीपू किस्कू, मदन घटवारी, सुभम भोल आदि उपस्थित थे.