न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फिलहाल जून का महिना चल रहा है. बता दें कि इस महीनें कई त्योहार और जयंती पड़ रही है. जिसके वजह से बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी रहने वाली है. वहीँ कई राज्यों में 15 जून से लेकर 18 जून तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में अगर आपका भी कोई काम बैंक से जुड़ा हुआ तो जल्द से जल्द उसें निपटा लें. लेकिन आप 24/7 एटीएम की सुविधा चालू रहेगी.
इस दिन रहेंगी छुट्टी
1. 16 जून: पुरे भारत में बैंक बंद रहेगा.
2. 15 जून: भुवनेश्वर और आइजोल में YAM डे और राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे.
3. 17 जून: बकरीद के कारण भोपाल, नई दिल्ली, नागपुर, रायपुर, शिमला, जम्मू, जयपुर, भुवनेश्वर, ईटानगर, हैदराबाद, अहमदाबाद,पणजी, पटना, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, अगरतला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम कोहिमा, इंफाल, इंफाल, बेलापुर, बेलापुर, चंडीगढ़, चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
4. 18 जून: बकरीद के कारण जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
झारखंड में इस दिन बैंक रहेगा बंद
1.16 जून: ईद अल - अज़्हा
2. 22 जून: दूसरा शनिवार
शेयर बाजार भी बंद
बता दें, बैंक के अलावा लगातार तीन दिनों तक शेयर बाजार भी बंद रहेगी. शनिवार(15 जून) और 16 जून(रविवार) के के कारण छुट्टी रहेगी. वहीं बकरीद के कारण NSE और BSE में सोमवार को ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन डेरिवेटिव सेगमेंट, इक्विटी सेक्टर, और एसएलबी सेंगमेंट किसी में भी ट्रेडिंग नहीं होगी.