न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर 15 दिसंबर से यातायात बंद होगा. इस कारण से बरमसिया फ्लाईओवर पर लोड बढ़ जायेगा. इसकी तैयारी पथ निर्माण विभाग ने शुरू कर दी है. ट्रैफिक विभाग में इसे लेकर बातचीत चल रही है. जैसे ही उपायुत से हरी झंडी मिल जाती है. इसके बाद फ्लाईओवर को छह से सात इंच तक लिफ्ट किया जायेगा. इसे लिफ्ट करने के दौरान तकरीबन डेढ़ महीने तक फ्लाईओवर बंद रहेगा. इसमें केवल दोपहिया वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दिसंबर महीने में स्कूल की छुट्टी रहती है. उन्होंने आगे बताया कि फ्लाईओवर के निचले हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके एक तरफ के रेलिंग का काम पूरा हो चुका है. वहीं दूसरे तरफ की रेलिंग का काम होना बाकी है.
फ्लाईओवर के कुल 184 बेयरिंग होंगे बदली
बैंक मोड़ फ्लाईओवर की कुल 184 बेयरिंग बदली जाएंगी. इनके बदले इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग का उपयोग किया जाएगा.
बरमसिया फ्लाइओवर पर बढ़ेगा लोड
बैंकमोड़ फ्लाइओवर पर वाहनों का यातायात बंद होने के कारण अब बरमसिया फ्लाइओवर पर लोड बढ़ जाएगा. आपको बता दे कि 2 साल पहले ही बैंक मोड़ फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग की गई थी. ऐसे में करीब 72 घंटे तक फ्लाईओवर से वाहनों का आवागमन रोका गया था. लोड टेस्टिंग के दौरान बरमसिया फ्लाईओवर का इस्तेमाल किया जा रहा था. हालांकि बरमसिया फ्लाइओवर उस वक़्त रैफिक का लोड संभालने में फेल हो गया था.
जलापूर्ति पाइप लाइन से होगी समस्या