झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 03, 2024 बड़कागांव ने क्रिमिनल प्रकाश ठाकुर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तार हत्यारे ने कहा "मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार डालता"
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव थाना अंतर्गत चेपाकला निवासी प्रकाश ठाकुर की हत्या का खुलासा बड़कागांव पुलिस द्वारा करते हुए एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि चेपाकला निवासी उमेश साव उक्त कांड में पुरानी दुश्मनी के तहत हत्या करने की बात स्वीकार किया है. उमेश के भाई लखन साव पर 2017 में हमला कर जान मारने का प्रयास,त्रिवेणी सैनिक लंगातू कार्यालय परिसर में 2019 में उमेश एवं सिकंदर साव पर गोली चलाने के साथ-साथ उमेश साव द्वारा किसी भी योजना में प्रकाश ठाकुर द्वारा बार-बार बाधक पहुंचाने के कारण हत्या की गई है. एसडीपीओ पवन कुमार ने आगे बताया कि उक्त कांड में नामजद अन्य अभियुक्तों के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल जारी है. बहुत जल्द ही उक्त कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने का काम किया जाएगा.इसके लिए बड़कागांव पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, डाडीकला सहायक थाना प्रभारी पिंटू कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान में लगाए गए हैं. ज्ञात हो कि प्रकाश ठाकुर की हत्या 28 नवंबर की रात घर में घुसकर की गई थी. इस संबंध में पत्नी सावित्री देवी के आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 289/24 धारा 332/ 103 (1),303(2),3(5) बीएनएस 27 आर्म एक्ट के तहत 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज करते हुए बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवं डाडीकला सहायक थाना प्रभारी पिंटू कुमार द्वारा क्षेत्र में सघन छापामारी करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.