न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता मंगलवार को चतरा पहुंच गए हैं. यहां गृह सचिव और डीजीपी जिला मुख्यालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे. बैठक में दोनों अधिकारी रांची, चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिले के 34 थाना प्रभारियों से उनके काम का ब्यौरा करेंगे.
इस बैठक में संगठित अपराध और व्यापारियों को धमकी देने वाले मामलों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. इसमें शीर्ष 10 आपराधिक मामलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसके अंतर्गत जेल में बंद प्रमुख अपराधियों जैसे विकास तिवारी, अमन साहू और अमन श्रीवास्तव के गिरोह की गतिविधियों को नियंत्रित करने के उपायों का समीक्षा किया जाएगा.
इस बैठक में आईजी अभियान, आईडी सीआईडी, आईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी हजारीबाग, एटीएस एसपी और चतरा, लातेहार तथा हजारीबाग के एसपी भी शामिल होंगे.