न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत सरकार की एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-in) ने लोगों को OTP फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है और इससे बचाव के लिए जरूरी सेफ्टी टिप्स साझा किए हैं. OTP फ्रॉड एक प्रकार का साइबर धोखाधड़ी है, जिसमें लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली कर दिए जाते हैं.
भारत में आए दिन साइबर फ्रॉड के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें ठग बड़ी चालाकी से लोगों को धोखा देते हैं. इन मामलों में अक्सर पीड़ित का बैंक अकाउंट तक खाली हो जाता है. CERT-in ने इस समस्या से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जारी किए हैं, जिन्हें अपनाकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
OTP फ्रॉड से बचने के लिए टिप्स:
- अज्ञात कॉल्स से सावधान रहें: कभी भी बैंक या अन्य फाइनेंशियल अथॉरिटी से मिलते-जुलते टोल-फ्री नंबर से कॉल आ सकती है, जिसमें आपसे OTP या अन्य जानकारी मांगी जा सकती है. ऐसी कॉल्स से दूर रहें और कभी भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.
- अनजान नंबर से आई कॉल्स और मैसेज पर ध्यान दें: अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज पर बैंक डिटेल्स, डेबिट कार्ड डिटेल्स, OTP, जन्मतिथि और अकाउंट नंबर आदि साझा न करें.
- ऑफिशियल वेबसाइट का उपयोग करें: बैंक के नंबर या किसी भी सर्विस को वेरिफाई करने के लिए केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें.
- कैशबैक और रिवॉर्ड्स के लालच में न आएं: फोन कॉल्स, मैसेज और ऑनलाइन लिंक के जरिए मिलने वाले कैशबैक या रिवॉर्ड्स के लालच में OTP को कभी भी साझा न करें.
यह भी पढ़े:गाजीपुर में ट्रेन डिरेल की साजिश! रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का फंसा बड़ा टुकड़ा
CERT-in ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए इन टिप्स का पालन करें और किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें.