न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपके कार को कुछ हो जाता है, मतलब आपकी कार अगर डैमेज हो जाती है तो आप इंश्योरेंस क्लेम करते हैं. इसका मतलब आपकी गाड़ी का सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाती है. लेकिन इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको इंश्योरेंस कंपनी को पूरी तरह संतुष्ट करना होगा कि आपकी गाड़ी कैसे डैमेज हुई है. एक अजीबोगरीब इंश्योरेंस क्लेम अमेरिका के 4 लोगों ने किया है. उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी से यह दावा किया कि उनके चार पर भालू ने हमला किया है. लेकिन इस कहानी पर कंपनी वालो का थोड़ा शक हुआ. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में एक अजीब घटना हुई है. इस मामले में 4 लोगों को पुलिस ने इंश्योरेंस फ्रॉड के लिए गिरफ्तार किया है. उन चारों ने यह दावा किया कि उनके कार पर एक भालू ने हमला किया था. इसे सच साबित करने के लिए उन्होंने कंपनी वालों को वीडियो भी दिखाया. कंपनी के अधिकारियों पर उनके दिखाए हुए वीडियो पर शक हुआ. उन्हें वह भालू नकली लग रहा था. इस मामले की अच्छी तरह से जांच करने के लिए उनलोगों ने एक वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट को बुलाया और उसे वीडियो दिखाया.
एक्सपर्ट ने क्या बताया
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने जब उस वीडियो को देखा तो उन्हें भालू के पंजे नकली लग रहे थे. इसके बाद पता चला की वह तो भालू है ही नहीं, बल्कि वह एक इंसान है. उसने भालू जैसे कपड़े पहने हुए थे. यह करके वह चार लोग कंपनी से पैसे ठगना चाहते थे. इस वीडियो में भालू ने चार लग्जरी, मर्सिडीज पर हमला किया था.
बियर कॉस्ट्यूम हुई बरामद?
इस मामले में उन चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर दिया गया है. इस पर निर्णय लेना अभी बाकी है. इस फ्रॉड के कारण कंपनी को तकरीबन 1 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. पुलिस ने शक के आधार पर उन लोगों के घर की तलाशी भी ली. इस दौरान उन्हें पुलिस को उनके घर से बियर का कॉस्ट्यूम बरामद हुआ. यह घटना लॉस एंजेलिस में हुई थी.