न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर में शराब पीने के कई लोग शौक़ीन होते है. शराब के शौकीनों को केवल जाम छलकाने से मतलब होता है, चाहे वह वह ख़ुशी का माहौल हो या दुखी का यह बस महफ़िल कमाने का मौका खोजते है. शराब को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग पसंद होती है. कई लोग व्हिस्की के शौक़ीन होते है तो कई लोग बीयर, वोडका, वाइन, जिन आदि के. जैसे सर्दियों में ज्यादातर लोग रम पीते है, वैसे ही गर्मियों में ज्यादातर लोग बीयर पीते है. लेकिन बीयर तो बोतल और कैन दोनों में आती है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि किसमें बीयर पीने से फायदेमंद होता है. आइये आपको इस बारे में जानकारी देते है.
बीयर पारंपरिक तौर पर सबसे ज्यादा बोतलों में ही पी जाती है. हालांकि, कैन बीयर की बिक्री बीते कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में बीयर बेचना वाली हर बड़ी ब्रांड कैन में बीयर जरूर बेचती है. लेकिन बात करें ओल्ड स्कूल टाइप के लोगों की तो वह लोग आज भी बोतल में बीयर पीना पसंद करते है. लेकिन युवाओं में कैन में बीयर पीना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में कभी आपने मन में यह सवाल उठा है कि बोतल और कैन बीयर का स्वाद अलग होता है? दोनों में से किसमें बीयर पीने से ज्यादा फायदा होगा. आइये जानते है.
एक बहुत ही मशहूर बीयर कंपनी जे एज कैन में 500 ML बीयर आती है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 150 रुपये की आती है. इसका मतलब यह हुआ कि 0.3 रुपये प्रति मिली लीटर के हिसाब से कैन में बीयर आती है. वहीं इसी कंपनी के बीयर जो बोतल में आती है उसकी बात करें तो इसमें 650 ML बीयर आती है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 195 रुपये की आती है.
इसका यह मतलब हुआ कि कई सारे बीयर कंपनी की बोतल में बीयर 0.3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलती है. ऐसे में आप बोतल खरीदते है या कैन आपको ML के हिसाब से दोनों का दाम एक ही पड़ेगा. लेकिन हर बीयर कंपनी के साथ ऐसा नहीं है. ज्यादातर ऐसा देखा गया है कैन और पाइंट बोतल के हिसाब से बीयर महंगी पड़ती है. जैसे कि 650 ml बडवाइजर मैगनम बीयर के लाइट बीयर बोतल की कीमत हरियाणा में 230 रुपये है और बडवाइजर बीयर 550 ml बोतल की कीमत भी 230 रुपये ही है. ऐसे में अगर कैन बीयर लेते है तो आप फायदे में रहेंगे. दोनों कैन बोतल के बीच 10 से 20 रुपए का ही अंतर रहता है.
बात करें उत्तर प्रदेश की तो 650 ml बडवाइजर मैगनम या लाइट बीयर बोतल की कीमत वहां 220 रुपये है और 550 ml बडवाइजर बीयर बोतल की कीमत भी 200 रुपए है. रिसर्च के अनुसार, ज्यादातर लोग बोतल में बीयर पीना इसलिए पसंद करते है, क्योंकि उनका मानना है कि बीयर बोतल में में लंबे समय तक ठंडी रहती है और इसका स्वाद भी अच्छा होता है.
नोट: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. हम किसी भी प्रकार से लोगों को शराब पीने के लिए प्रेरित नहीं करते है.